हिन्दी English
0

हम प्रयत्न इच्छुक पाठकों तथा लेखकों के लिये एक विशेष मंच देना हैं, जहाँ पर -

लेखक एक ही स्थान पर किसी भी भाषा में किसी भी विषय अथवा शीर्षक पर कोई भी पोस्ट (या लेख) लिख सकता है.

लेखक अपनी लिखने की योग्यता, कला को परख भी सकता है, कि उसके किसी भी लेख को कितने कुल अवलोकन, पसंद, टिप्पणी, साझा प्राप्त हुए है, व उसके कितने फॉलोएर्स (अनुयायी) बने है.

ठीक इसी तरह पाठको के साथ भी है, जब इच्छुक पाठक किसी भी भाषा में, किसी भी विषय या शीर्षक पर लिखे लेख को पढ़ते हैं, पसंद करते है, उस पर टिप्पणी करते हैं या साझा करते है.

पाठक भी, अपनी पढने की योग्यता, कला को परख सकते है कि उन्होंने कितनी पोस्ट पढ़ी, पसंद की, टिप्पणी, साझा की तथा उन्होंने कितने लेखकों को फॉलो किया है.

रीडराइटहियर.कॉम पर, आप एक लेखक और एक पाठक की तरह भी अंको का अर्जन करते हैं - जब भी आप द्वारा या आपकी किसी पोस्ट को पढा जाता है, पसंद किया जाता है, टिप्पणी की जाती है, साझा किया जाता है तथा जब भी आपको कोई नया फॉलोएर मिलता है या आप किसी लेखक को फॉलो करते है.

ये सब वो भी बिना किसी मूल्य का भुगतान की चिंता किये बिना ! जैसे - डोमेन नाम, सर्वर मेंटेनेंस, होस्टिंग शुल्क आदि.

कृपया अधिक जानकारी के लिये अंक प्रणाली सामान्य प्रश्न पर क्लिक करें और जाने कि ये किस प्रकार एक पाठक व एक लेखक के लिये कार्य करते हैं.

यहाँ पर पढने, लिखने, ज्ञानार्जन की शुभकामनाओं सहित,
रीडराइटहियर.कॉम टीम

© C2016 - 2025 सर्वाधिकार सुरक्षित