हिन्दी English
0

जब आप इस वेबसाइट या हमारी सेवाओं का उपयोग करते हैं तब रीडराइटहियर तथा/या रीडराइटहियर .कॉम कैसे आपकी दी गयी किसी भी जानकारी का उपयोग एवं सुरक्षा करते है, इस गोपनीयता नीति में वर्णन किया गया है -

हम प्रतिबद्ध हैं कि आपकी गोपनीयता सुरक्षित रहे. कोई भी जानकारी जिससे आपकी पहचान इस वेबसाइट पर हो सके, आप आश्वस्त रहे कि उसका उपयोग इसी गोपनीयता नीति के अनुसार होगा.

हम इस पेज तो समय-समय पर अपडेट (अद्यतन) करके इस नीति में बदलाव कर सकते हैं. आप भी समय-समय पर इस पेज पर विजिट करके जांच सकते हैं कि नीति में बदलाव आपके अनुकूल है.

हम क्या एकत्र कर सकते हैं
हम निम्नलिखित जानकारी एकत्र कर सकते हैं:

  • नाम और जन्मतिथि
  • संपर्क जानकारी - ई मेल पते, संपर्क नंबर सहित
  • जनसांख्यिकीय जानकारी जैसे पिन कोड, वरीयताओं और हितों के बारे में
  • ग्राहक सर्वेक्षण और / या ऑफर्स से सम्बन्धित अन्य प्रासंगिक जानकारी


हम एकत्र की गई जानकारी का क्या करते हैं
हमें इस जानकारी की आवश्यकता आपकी जरूरतों को समझने में और आपको बेहतर सेवा प्रदान करने किये होती है, और विशेष रूप से निम्नलिखित कारणों के लिए:

  • आन्तरिक रिकॉर्ड रखने में
  • हम इस जानकारी का उपयोग अपने उत्पाद और सेवाओं में सुधार करने के लिये कर सकते हैं
  • हम समय समय पर जानकारी और/या प्रचार ई मेल उस पते पर भेज सकते हैं, जो आपने हमें दी है. ये जानकारी नये उत्पादों, नई सेवाओं, नई सुविधाओं, विशेष प्रस्तावों या अन्य के बारे में जो हमें लगता है कि आपके लिये रोचक, ज्ञानवर्धक हो सकती है.
  • समय-समय पर हम दी गयी जानकारी का प्रयोग करके आपको बाजार अनुसंधान प्रयोजनों के लिये सम्पर्क कर सकते हैं. हम आपको ई मेल, फोन, फैक्स या डाक द्वारा सम्पर्क कर सकते हैं. हम जानकारी का प्रयोग आपकी सुविधा के लिये अपनी वेबसाइट में सुधार करने के लिये कर सकते हैं.
  • हम सामान्यतः आपकी व्यक्तिगत जानकारी किसी तीसरे पक्ष से साझा नहीं करेंगे. लेकिन हम जहाँ आवश्यक पड़े जैसे पेमेंट गेटवे सर्विस प्रदाता व / या कोई अन्य ऐसा ही प्रदाता के साथ जरूरी जानकारी साझा कर सकते हैं. हम व्यक्तिगत और अन्य अकाउंट सम्बन्धित जानकारी किसी तीसरे पक्ष से साझा कर सकते हैं यदि वह क़ानूनन रूप से जरूरी हो.


सुरक्षा
आपके द्वारा दी गई जानकारी सुरक्षित रहे, हम इसके लिये प्रतिबद्ध हैं. अनाधिकृत उपयोग या प्रकटीकरण को रोकने के लिये, जो जानकारी, हम ऑनलाइन एकत्र करते हैं, उसकी बचाव और सुरक्षा हेतु हमने उचित वाह्य, इलेक्ट्रॉनिक और प्रबंधकीय प्रक्रिया स्थापित की हैं.

अन्य वेब साइटों के लिंक
हमारी वेबसाइट में आपके लिये उपयोगी अन्य वेबसाइटों के लिंक शामिल हो सकते हैं. हालांकि, एक बार आप इन लिंक्स का उपयोग करते हुए हमारी साइट छोड़ते हैं तो आप ध्यान रखें कि हमारा अन्य किसी भी वेबसाइट पर कोई नियंत्रण नहीं है. इसलिए, जो भी जानकारी आप उस साईट को विजिट करने के दौरान उस पर देते हैं, उसकी सुरक्षा और गोपनीयता के लिये हम किसी भी तरह से ज़िम्मेदार नहीं हो सकते हैं, और वे सब साइट्स इस गोपनीयता नीति द्वारा संचालित नहीं हैं. आपको सावधानी बरतनी चाहिये और उस साईट पर लागू गोपनीयता नीति को देखना चाहिये.

कृपया इस नीति पर किसी प्रतिक्रिया / प्रश्न के लिए संपर्क करें.

© C2016 - 2024 सर्वाधिकार सुरक्षित