हिन्दी English
0
क्यों आवश्यक है :

आजकल के डिजिटल युग में ऑनलाइन विज्ञापन और प्रायोजित लेख (या लेख जिनमें टेक्स्ट, चित्र, डेटा, ऑडियो, वीडियो, स्लाइड शो आदि भी शामिल हैं) देना आपके अपने आगामी ग्राहकों व दर्शकों तक एक पहुँच बनाने के लिये एक उचित और तेज़ माध्यम हैं.. पूरी पोस्ट यहाँ पढ़ें.

हमारे साथ अपने ब्रांड के विज्ञापन और प्रमोशन करने के तरीक़े :

  1. विविध स्थानों पर टेक्स्ट और छवियों (इमेजेस) के द्वारा विज्ञापन - आप अपने विज्ञापन निर्धारित आकारों में टेक्स्ट और छवियों (इमेजेस) में विविध स्थानों पर दे सकतें हैं. ये मुख्यतः होम पेज और सभी पोस्ट के पेज - जब वह पूरी तरह से देखने और पढ़ने के लिये खोली गयीं हो - पर दिखेंगे.
  2. होम पेज पर स्क्रॉलिंग संदेश - ये संदेश होम पेज पर दिखेंगे और केवल टेक्स्ट में ही हो सकते हैं.
  3. प्रायोजित पोस्ट - यह एक सामान्य पोस्ट / लेख ही है, जिसे आप द्वारा ही लिखा और प्रकाशित किया जायेगा, इनमे सभी बॉक्सेस में 'प्रायोजित पट्टिका' होगी. सभी नियम व शर्तें जो सामान्य पोस्ट पर लागू होती हैं, इन पर भी लागू होंगी.

और अधिक जानकारी के लिये :

कोटेशन के लिये, अपनी ऑनलाइन प्रमोशन और विज्ञापन की आवश्यकताओं के लिये, सहभागी बनने के लिये, नये पैकेज, प्लान्स और अवसर के लिये आज ही पूछें ! हम आपकी जरूरत के हिसाब से इससे सम्बन्धित एक बढ़िया योजना बनाकर दे सकते हैं.
हमें आपकी सहायता करके प्रसन्नता होगी. कृपया हमसे निःसंकोच संपर्क करें.

© C2016 - 2025 सर्वाधिकार सुरक्षित