हिन्दी English


अब आपको ई-वालेट (बटुआ) एप पेटीएम के द्वारा भुगतान करने के लिये किसी भी स्मार्टफ़ोन या इन्टरनेट की आवश्यकता नहीं होगी.

आप साधारण मोबाइल के द्वारा भी भुगतान कर सकेंगे और आपके फ़ोन में इन्टरनेट पैक डलवाने की भी जरूरत नहीं होगी.

इसके लिये कम्पनी ने एक टोल फ्री नं० - 1800 1800 1234 शुरू किया है, जिससे इंटरनेट कनेक्शन के बिना ग्राहक व्यापारियों को तुरन्त भुगतान कर सकते हैं और फ़ोन रिचार्ज भी कर सकते हैं.

इस सेवा के प्रयोग के लिये सबसे पहले एक बार ग्राहकों और व्यापारियों को पेटीएम पर अपने मोबाइल के द्वारा रजिस्टर करना होगा और 4 अंको का पेटीएम पिन प्राप्त करना होगा.
इसके बाद, यह टोल फ्री नं० डायल करके, जिसे धनराशि भेजनी है उसका मोबाइल नं०, राशि और अपना पिन देना होगा, बस प्राप्तकर्ता को धनराशि प्राप्त हो जायेगी.

लेकिन फ़िलहाल पेटीएम पर पंजीकरण करने के लिये व उसमे पैसे भरने के लिये पहली बार इन्टरनेट की जरूरत होगी, वो पेटीएम की वेबसाइट https://paytm.com मोबाइल एप से ही सम्भव है.

उसके बाद भुगतान के लिये नहीं होगी और हाँ ये धयान रखना होगा कि इस टोल फ्री नं० पर कॉल पंजीकृत मोबाइल से ही की जाय.

टिप्पणी

क्रमबद्ध करें

© C2016 - 2025 सर्वाधिकार सुरक्षित