हिन्दी English

बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर ने अभिनेता सैफ अली खान से शादी के बाद ये तय किया था कि अब वो बड़े पर्दे पर ‘किसिंग सीन’ नहीं करेंगी लेकिन उनकी आने वाली फिल्म की एंड का के ट्रेलर को देखकर ऐसा लगता है कि करीना ने अपना कमिटमेंट तोड़ दिया है. आगे जानें, सैफ ने ट्रेलर में किसिंग सीन को देखकर कैसे रिएक्ट किया? साथ ही जानें करीना ने क्यों कहा अर्जुन को जबरदस्त "KISSER"

अभिनेत्री करीना कपूर और अर्जुन कपूर की आने वाली फिल्म \'की एंड का\' में दोनों ने जबरदस्त किसिंग सीन दिए हैं. ट्रेलर में दोनों के इंटिमेट सीन्स ने मीडिया में खूब सुर्खियां बटोरी हैं

अब दोनों की किसिंग सीन की तस्वीरें सोशल साइट्स पर वायरल हो रही हैं! ट्रेलर में ही देखा जा सकता है कि करीना और अर्जुन ने किसिंग के मामले में सारी हदें तोड़ी हैं

फिल्म के इस ट्रेलर में करीना और फिल्म के हीरो अर्जुन कपूर एक दूसरे को कई सारे ‘किस’ करते हुए दिख रहे हैं. फिल्म के ट्रेलर में दोनों की जबर्दस्त केमिस्ट्री नजर आ रही है

आपको बता दें कि Pinkvilla में छपी एक खबर के मुताबिक करीना से जब पूछा गया कि सैफ ने ट्रेलर में किसिंग सीन को देखकर कैसे रिएक्ट किया?

करीना ने जवाब देते हुए कहा कि वह ट्रेलर देख कर काफी खुश थे. उन्हें यह ट्रेलर बिल्कुल ही अलग और मजेदार लगा

करीना और अर्जुन कपूर के जबरदस्त किसिंग सीन पर सैफ अली खान का भी रिएक्शन आया है आगे, जानें सैफ ने करीना के किसिंग सीन पर क्या कहा?

करीना ने आगे कहा, "सैफ ने अर्जुन को खुद मैसेज कर कहा कि उन्हें ट्रेलर काफी पसंद आया है"

आपको बता दें कि करीना ‘3 इडियट्स’ में आखिरी बार आमिर खान के साथ ‘किसिंग सीन’ करती नजर आईं थीं. सैफ अली खान के साथ शादी के बाद उन्होंने ये तय किया था कि अब वो ‘किसिंग सीन’ नहीं करेंगी

डायरेक्टर आर. बाल्की की इस फिल्म में करीना पहली बार मेट्रो सेंट्रिक कैरेक्टर में नजर आएंगी वे कॉरपोरेट कंपनी में ऊंचे पद पर काम करने वाली ‘किआ’ के किरदार में नजर आएंगी फिल्म में करीना घर की हेड हैं और पैसे कमाती हैं, जबकि ‘कबीर’ (अर्जुन कपूर) घर संभालता है

फिल्म एक अप्रैल को रिलीज होगी और इसमें महानायक अमिताभ बच्चन और उनकी पत्नी जया बच्चन मेहमान कलाकार के रूप में नजर आएंगे

टिप्पणी

क्रमबद्ध करें

© C2016 - 2025 सर्वाधिकार सुरक्षित