हिन्दी English


यदि आपको किसी सरकार का काम देखना हेतो मध्यप्रदेश यानी हमारे राज्य में आइये.....कहने वाले बहुत नेता मिलेंगे पर काम करके दिखने वाले शिवराज जी जैसा नहीं मिलेगा.......जिस समय #शिवराजसिंह ने मुख्य मंत्री की शपथ ली थी तब हम और हमारा राज्य कोई धन कुबेर नहीं था पर इस व्यक्ति की मेहनत और जोश ने विकास की नई कहानी लिख दी......

पहले बिजली कब आती थी उसका समय था और आज बिजली कब जाती है पता भी नहीं चलता....यानि 24 घंटे सातो दिन भरपूर बिजली........हमारे किसान भाइयो के लिए शिवराज जी ने बहुत कुछ किया,खेती का सबसे महत्वपूर्ण काम #बिजली रहती है वो लगातार चलना,उन्होंने किसानों को खेत के लिए अलग से 10 घंटे रोजाना दी.....खाद बिज की उपलब्धता सुनिश्चित की ताकि कोई भी किसान साहूकार के पास से घटिया खाद बिज ना ख़रीदे......किसान के गेंहू यदि बाजार में कम भाव में बीके तो सरकार द्वारा खरीदी केंद्र शुरू किये जो आज भी अपनी सेवा दे रहे है, अभी पिछले वर्ष हद तब हो गई जब प्याज कोई भी व्यापारी और अन्य राज्य नहीं खरीदे तब #प्याज भी खरीद लिया शासन ने अब आज हमारे यहां हर किसान शूट बूट,बड़े बड़े घर और गाड़िया वाला है .......शिवराजसिंह किसानो के लिए देवता का रूप है यानी शिव

#सड़के एक समय हमारे प्रदेश में कोई आने को तैयार नही था शिवराज जी ने पूरे प्रदेश में सड़कों का जाल बिछा दिया और तो इस बार से हमारे गृह जिले से सीमेंटेड सड़क के निर्माण की शरुवात हो चुकी है......देश में सबसे पहले लाडली लक्ष्मी योजना शुरू की और तो और सामान्य वर्ग के निर्धन बच्चो के लिए छात्रवृति शुरू की,गरीबो के रहने के लिए मकान बनाने के लिए 120000 रु की आर्थिक सहायता दी जा रही है यदि कोई अधिकारी आपकी बात नहीं सुन रहा है तो डायल 181 की शुरू की उधर फ़ोन घुआओ इधर हाथ जोड़ते अधिकारी घर.....

अभी पिछली बार उज्जैन #सिहस्थ आये होंगे आप आप नही आये हो तो आपने जीवन का सबसे अच्छा धार्मिक आयोजन के साक्षी बनाने से रह गए अभी तक इतिहास में सबसे सुंदर और ऐतिहासिक कुम्भ का आयोजन किया शिवराज जी ने जिसमे 8 करोड़ के लगभग लोगो का हुजूम उमडा था आप जब भी आये उज्जैन जरूर आयेगा ,जब देखेंगे #उज्जैन तब ऐसा लगेगा मानो सिहंस्थ अब होने वाला है.....

भाइयो हमारे प्रदेश में विकास अनेकानेक कहानी है शायद में थक जाऊँगा बताते बताते......ये सब इसलिए की अभी समय चल रहा है चुनावी जिसमे हर कोई अपना और अपनी पार्टी को जिताने के लिए लंबे चौड़े वायदे कर रहा है आपका अमूल्य #वोट अराजकता फैलाने वालों को नहीं विकास वालो को दे ताकि आप भय मुक्त वातावरण और विकास की छाव में सुख की नींद ले
सके......आपको ना जाने कितने ही लोग #सेक्युलर बन कर गुमराह करने आएंगे आप सब जानते है जो स्वयं अपने मुह पर सेक्युलरी झड़ते है असल मे वही हमारा दोहन कर रहे है..

टिप्पणी

क्रमबद्ध करें

© C2016 - 2025 सर्वाधिकार सुरक्षित