हिन्दी English


22. " अम्मा को काव्यान्जलि "
.......................................

" निज 'प्रियजन' की जो रहीँ , सदा प्यार की मूर्ति ।
'जया 'गईं उस शून्य की ,कौन करेगा पूर्ति ??
कौन करेगा पूर्ति , रिक्तता उपजी ऐसी ?
काली का था क्रोध , मोहिनी लक्ष्मी जैसी ।
'जननी 'तो थी नहीं ,बनी 'अम्मा ' 'जन गन'की ।
चिर निद्रा में लीन ,बगल में निज प्रियजन की।।"
विशेष ...
'जया .'..जयललिता
'प्रियजन '...द्वि अर्थक ,
प्रथम .. जनसामान्य ,जिसकी वह प्रेम और शृद्धा
की पात्र बनी ।
द्वितीय ...एम जी रामचन्द्रन , अपने समय के
सर्वाधिक लोकप्रिय तमिल अभिनेता, फिल्मों में
जयललिता के हीरो ,निजी जीवन में अघोषित
पति और प्रियतम ,राजनीति में संरक्षक मार्गदर्शक
अपने समयके लोकप्रिय मुख्यमंत्री ,जिनके लिए
समर्पित जया ने आजीवन अविवाहित रहने का
अकम्पित संकल्प लिया जिसका एकनिष्ठता से
'एम जी आर 'के जीवन काल और उनकी
मृत्यु के बाद भी दृढ़ता से पालन किया , इस
खुले अविवाहित प्रेम के लिये उन्हें असहनीय
अपमान का सामना करना पड़ा । उसके चलते
' एम जी आर' की आकस्मिक मृत्यु के पश्चात्
अत्यधिक अपमान जनक विषम परिस्थिति में
राज्य की राजनीति में अपनी कठिन तपस्या और
समर्पित जनसेवा से तमिलनाडु की राजनीति में
सर्वाधिक लोकप्रिय नेता का स्थान बनाया ,
अपने प्रियजन अथवा प्रियतम के प्रति एकनिष्ठ
समर्पण के चलते एम जी आर की बगल में ही
परम्परा से हटकर दफनाये जाने की वसीयत की ।
अविवाहित प्रेम का अद्भुत उदाहरण ,जो राधाकृष्ण
के प्यार की याद को ताज़ा कर देता है । एकशब्द
में कलियुग की "अधुनातन राधा "।
'जननी' ... संतानवती स्त्री
'अम्मा '... जनसामान्य में लोकप्रियता की चरम स्थिति कि
आम जन 'उन्हें 'अम्मा ' प्यार से कहता था।
'जन गन' ..जनसामान्य


23. ' अब तो कुछ होने वाला है । "
................................................
" सूरज का मुख बहुत लाल है ,क्षुव्ध चाँदनी में ज्वाला है ।
अब तो कुछ होने वाला है ।।
उधर 'सईद' 'वाजवा' गरजें , मोदी से हम बदला लेंगे ।
इधर 'हेजरी' 'अमता' चीखें ,मोदी को उखाड़ फेंकेंगे ।।
' पाकपरस्तों ' और 'पाक' का , घोषित है बस एक इरादा ।
मोदी भारत का विनाश ये ,दोनों करने पर आमादा।।
'भारत माँ' के क्रोधानल में , 'दनुज दलों 'ने घी डाला है ।
अब तो कुछ होने वाला है ।।"
विशेष .....
'सईद '..हाफ़िज सईद संयुक्तराष्ट्र से प्रतिबंधित ख़तरनाक
आतंकी संगठन लश्कर ए तैयवा का सरगना ,20/11
के बम्बई हमले का 'मास्टर माइन्ड '।
' वाजवा '...पकिस्तान के नवनियुक्त सेना प्रमुख 'कमर जावेद
वाजवा' ।
' पाकपरस्तों '..भारत के 'सेकुलर दल ',कथित बुद्धिजीवी अर्थात्
'वुद्धिभक्षी' , मानवाधिकार के मुखौटे में
में 'दानवाधिकारी संगठन ' जो हमारे सैनिकों की
शहादत पर मौन धारण कर लेते हैं और किसी
आतंकवादी के मारे जाने पर मानवाधिकार के
उल्लंघन को लेकर आसमान सिर पर उठा लेते हैं ।
'पाक '...पकिस्तान
'भारत माँ '.. समस्त देशभक्त भारत वासियों की 'सामूहिक
चेतना '
' दनुज दलों' ..भारत के समस्त आंतरिक और वाह्य शत्रुओं के
राजनितिक सेकुलर गिरोह ,नक्सली और
इस्लामी ज़िहादी आतंकवादी समूह ।
'हेजरी' .. हिजड़ा ,नपुंसक ,कायर ,पैसा और पद पाने के लिये
प्रत्येक पाप करने वाला , कुख्यात विश्वास घाती,
कुल मिलाकर Misterfraud ।
' अमता ' ..दुर्बुद्धि ,विपरीत वुद्धि की औरत , शासक के रूप में
हिंदुओं की दमनकर्त्री मुस्लिम महिला शासक
रज़िया बेगम की आधुनिक संस्करण 'सेकुलर रज़िया'


24. " इनके पाप अबूझ सब ,यह हैं मैडम फ्रॉड । "
......................................................................
पिछले पोस्ट में मैंने उल्लेख किया था कि प्रायः पूरे वंगाल में
स्थानीय स्तर पर शासन प्रशासन का इस्लामीकरण हो चुका है ।गैर मुस्लिमों विशेष रूप से हिंदुओं के 'जर जोरू जमीन' मुस्लिम गुंडो के 'रहम ओ करम' पर हैं । अधिकांश हिन्दुजन से मुस्लिम आतंकियों द्वारा मासिक बसूली 'जजिया कर ' के रूप में स्थानीय शासन की साँठगाँठ से की जाती है और शासक 'अमता '
अर्थात् 'सेकुलर रज़िया बेगम 'लैक मनी 'एकत्र करने में लगी रही हैं । वंगला देश से लाकर करोडों मुस्लिम घुसपैठियों को अवैध रूप से वंगाल में बसा लिया है ।
ये सभी स्थानीय और घुसपैठिये मुस्लिम आतंकी चुनाव में ' अमता ' जी के लिए दहशत के वातावरण में' नोट और वोट 'की व्यवस्था करते हैं । लगभग 20हजार गरीबों की जमा लाखों करोड़ की राशि तो फर्जी चिट फण्ड कंपनियों के माध्यम से नियोजित ढंग से गवन कर लिया गया है । ऐसे घोटालों की संख्या अनगिनत है ।
अतएव अरबों खरबों की ब्लैक मनी नोटबंदी से मिट्टी में मिल गई है ।अतः 'नोट बन्दी' का आदेश वापस लेने के लिए सबसे अधिक उग्र आन्दोलन अमता जी ही चलाये हुये हैं । आदेश वापस न लेने पर आतंकवादियों के बल पर मोदी को हटाने की धमकी दी हुयी है । यह पोस्ट इसी पृष्ठभूमि में प्रस्तुत है .....

"सेकुलर रज़िया 'रट रहीँ ,'अल्लाह ताला गॉड '
इनके 'पाप अबूझ' सब ,यह हैं 'मैडम फ्रॉड ' ।।
यह हैं मैडम फ्रॉड , काम सब इनके काले ।
'श्वेत साध्वी ' बनीं , असंख्यों किये घोटाले ।।
आतंकी गुट करें , बसूली जैसे 'जजिया' ।
'ब्लैक मनी' में फँसी चीखतीं सेकुलर रज़िया ।।"
विशेष .....
' सेकुलर रज़िया '... मुस्लिम महिला शासक रज़िया
बेगम का छद्म सेकुलर अवतार ।
'अल्लाह ताला गॉड '....मुस्लिम आतंकियों की
दहशत में सार्वजनिक रूप से ईश्वर के
अभारतीय सम्बोधनों का ही प्रायः
प्रायः उच्चारण करती हैं ।
'पाप अबूझ '..पुण्य के आवरण में इस अभिनय के
के साथ पाप करना कि सामान्य जन की
समझ के परे बना रहे ।
'मैडम फ्रॉड '....जो महिला कुकर्मो के करने में इतनी
चालाक और दक्ष हो कि उसके कुकर्मो
को प्रायः समझा न जा सके ।
'श्वेत साध्वी .... वस्तुतः एक डाकिनी का श्वेतांवरा
देवी के रूप में सफल अभिनय ।
'ब्लैक मनी '....काला धन
' जजिया '....इस्लामी राज्य में गैर मुसलमानों
हिंदुओं से मुस्लिम आतंकियों द्वारा
दहशत के वातावरण में बसूला जाने
वाला धन ।



***अन्य भागों को पढ़ने के लिये नीचे दिये गये लिंक्स पर टच या क्लिक करें -
भाग-1
भाग-2
भाग-3
भाग-4
भाग-5
भाग-6
भाग-7
भाग-9
भाग-10
भाग-11
भाग-12
भाग-13
भाग-14
भाग-15
भाग-16
भाग-17

टिप्पणी

क्रमबद्ध करें

© C2016 - 2025 सर्वाधिकार सुरक्षित