हिन्दी English

फेसबुक पर लिखने वाले अपने पसंदीदा मित्रों / लेखकों को यहाँ पर आप एक साथ देख सकें व पढ़ सकें, उनकी कोई भी पोस्ट आपके पढने से न छूट जाय, ऐसा हमारा प्रयास है.

क्योंकि फेसबुक में इन सभी को आप अपनी सूची में रख पाने में सफल भी हो जाये तो see first करने की कुल संख्या पर भी एक सीमा है, फिर भी जरूरी नहीं कि आप अपने सभी पसंदीदा मित्रों की सभी पोस्ट पढ़ पाए. चाहे आप फेसबुक पर कभी-कभी लॉग इन करते हों, या हमेशा 24x7 ऑनलाइन भी रहते हों.

आप सभी अपने मित्रों / लेखकों / पाठकों आदि को वेबपेज readwritehere.com/fbw के बारे में बता सकते हैं.

आपने अपने पसंदीदा की टाइमलाइन / वाल को लास्ट कब विजिट किया, अन्य सब लोगों ने और आपने यहाँ से कितनी बार विजिट किया - ये सब विवरण भी उपलब्ध है.

अपने पसंदीदा की टाइमलाइन / वाल पर (एक नई विंडो खुलेगी) पहुँचने के लिये बस उनके नाम के आगे क्लिक करें.

टिप्पणी

क्रमबद्ध करें

© C2016 - 2025 सर्वाधिकार सुरक्षित