हिन्दी English



13. 'ब्लैक मनी' के लिये करें आंदोलन ' अमता '।
...................................................................

"अमता' जी व्याकुल बहुत ,बड़े नोट हैं बन्द ।
जब से सी एम बनी हैं , रचे घृणित छल-छन्द ।।
रचे घृणित छल -छन्द ,'ज़िहादी पिल्ले ' पाले ।
सांठ गांठ कर किये ,अनेक 'घोटाले काले '।!
यह हैं 'मैडम फ्रॉड ' , न इनकी कोई समता ।
'ब्लैक मनी ' के लिये ,करें आन्दोलन अमता ।।"

विशेष ....
अमता .... दुर्बुद्धि ,विपरीत सोच वाली ,उलटी खोपड़ी
वाली औरत जो काले को सफ़ेद करने के
लिये प्रतिबद्ध ।
ज़िहादी पिल्ले ... अमता के शासन काल में बंगाल
दूसरा अघोषित इस्लामी राज्य पाकिस्तान
बन गया है जहाँ सरेआम इस्लामी आतंकियों
द्वारा बम बनाये जा रहे हैं । आतंकवादी
प्रशिक्षण केंद्र चल रहे हैं । जहाँ से आतंकका
बंगला देश में संचालन हो रहा है । वहाँ की
प्रधानमंत्री शेख हसीना ने इस आशय का
एक पत्र अपने पी एम श्री मोदी को लिखा है
अमता के निर्देश के तहत वहाँ की पुलिस
का संरक्षण प्राप्त है ।यही इस्लामी आतंकी
प्रत्येक चुनाव में दहशत पैदा करके बल
पूर्वक सामान्य जनता से वोट लेने का काम
करते हैं । जिस क्षेत्र की जनता वोट नहीं देती
है और TMC चुनाव हार जाती है ।चुनाव
परिणाम के बाद वहाँ की जनता को पुलिस
के संरक्षण में अनेक कठोर यातनाएं दी जाती
है । जिससे अगले चुनाव में किसी की दुबारा
विरोध में वोट देने का साहस ही ख़त्म हो
जाता है। टी एम सी की जीत का यही राज है।
घोटाले काले .....मादाम अमता जी के शासन में अरबों के
शारधा चिट फण्ड घोटाले सहित अनेक अरबों
खरबों के घोटाले करके अरबों की काली कमाई
जमा की है ,जिसके मिट्टी हो जाने का खतरा
उत्पन्न हो गया है ।इसलिए उसको बचाने के
लिये नोटबंदी के आदेश को वापस लेने के लिये
पूरे देश में सभी राष्ट्रीय लुटेरों को इकट्ठा करके
आज से व्यापक स्तर पर आंदोलन प्रारम्भ कर
दिया है ।यह भी दुनिया के राजनितिक इति
हास में उल्लेखनीय घटना है कि किसी देश के
मुख्यमंत्री स्तर के नेता खुलकर ब्लैक मनी के
पक्ष में आन्दोलन कर रहे हैं ।
मैडम फ्रॉड ..... ऐसी अपूर्व छल छंदी महिला नेता के लिए
अंग्रेजी का शब्द मैडम फ्रॉड ही उपयुक्त मिल
पाया । इनके समकक्ष एक ही पुरुष नेता है
वह है 'मिस्टर फ्रॉड ' हेजरी वाल ।


14. " आतंकी गठजोड़ कर ,खड़ा किया तृणमूल ।"
.......................................................................
'अमता ' जी ने प्रधानमंत्री को धमकी दी है 3दिन की अवधि व्यतीत हो जाने के बाद भी मोदी ने नोटबंदी का आदेश
वापस नहीं लिया है ,अतः मैं अब प्रधानमंत्री को ही हटा दूंगी।
प्रधानमंत्री को हटाने का उनके पास कोई सांविधानिक तरीका
तो है नहीं ,तब इस प्रकार की धमकी का क्या अर्थ निकाला जाये । चूँकि उनके कार्यकाल में वंगाल दूसरा गुलाम कश्मीर बन चुका
है । वहाँ पूरी कानून व्यवस्था जिहादी आतंकियों के हाथ में पहुँच
चुकी है । जन मानस को इतना दहशत में ले लिया है कि इन जिहादी गुंडों के आतंक से डरे सहमे लोग चुनाव में अनचाहे तृणमूल कांग्रेस को वोट देते रहे हैं । अमता जी खुद भी उनकी पूरी जकड़बंदी में बेबस हैं और वही भाषा बोलती हैं ,जो इस्लामी
आतंकवादी इनसे बुलवाते हैं । ग्रामीण क्षेत्र में वहाँ गुलाम कश्मीर की तरह शासन की जानकारी में जिहादी प्रशिक्षण केंद्र चल रहे हैं । अतः अरबों रुपये की काली और जाली मुद्रा वहाँ एकत्र है ।नोटबंदी आदेश वापस न होने से वह अरबों का काला धन मिट्टी होने का खतरा पैदा हो गया है ।अमता जी के उन्मादी विरोध का
यही कारण रहा है ।
आज की पोस्ट इसी पृष्ठभूमि में लिखी गई है .....


"आतंकी गठजोड़ कर ,खड़ा किये 'तृण मूल '।
मुद्रा -बन्दी से इन्हें , उठी अचानक 'शूल '।।
उठी अचानक शूल ,कठिन यह सह न सकी हैं ।
अरबों होते नष्ट , देख 'उन्मत्त ' बकी हैं ।।
किये घोटाले रहें , केंद्र से सहमी - 'शंकी ' ।
धमकी देती क्योंकि, संग हैं गुट आतंकी ।।"
विशेष .....
' तृण मूल .'...अमता जी का राजनितिक गिरोह ,पूरा
नाम तृणमूल कांग्रेस ।
'शूल' .....असहनीय पीड़ा
'उन्मत्त '.....पागल
'शंकी' ...डरने वाला ,अथवा डरा हुआ ,किसी अज्ञात
अशुभ की सदैव आशंका से आतंकित ।
' अमता '..दुर्बुद्धि ,उलटी खोपड़ी की औरत ।


15. " उग्र अधिक हैं वही , जिन्होनें किये घोटाले ।"
..............................................................................

भारत के लोकतंत्र की भी महिमा अपार और अबूझ है ।
जहाँ प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस सहित प्रायः अधिकांश दल
नोटबंदी को ख़त्म करने अर्थात् काले धन के चलन के पक्ष में
देशव्यापी उग्र आंदोलन की धमकी दे रहे हैं और कल से धरना
प्रदर्शन प्रारम्भ भी कर दिया है । सारा विश्व भारत को लज्जित ,
कलंकित करने वाली दुर्घटना को आश्चचकित होकर देख रहा है
आज की मेरी पोस्ट इसी से सम्बंधित है ......


"काले धन के पक्ष में ,तेरह दल हैं एक ।
'मुद्रा-बन्दी ख़त्म हो ' ,माँग करे प्रत्येक ।।
माँग करे प्रत्येक ,रद्द ' आदेश ' कीजिये ।
हमें लूट की छूट , पूर्ववत् पुनः दीजिये ।।
उग्र अधिक हैं वही ,जिन्होनें किये घोटाले।
मोदी कहते अब न ,चलेंगे धंधे काले ।। "

विशेष ....'मुद्रा बन्दी 'अर्थात् 5सौ और एक हजार की नोटबंदी ।
'आदेश' .. मोदी सरकार द्वारा कालेधन को ख़त्म
करने के लिए बड़े नोटों को आकस्मिक रूप से बंद
करने का आदेश या 08 -11-2016 की अधिसूचना ।




***अन्य भागों को पढ़ने के लिये नीचे दिये गये लिंक्स पर टच या क्लिक करें -
भाग-1
भाग-2
भाग-3
भाग-4
भाग-6
भाग-7
भाग-8
भाग-9
भाग-10
भाग-11
भाग-12
भाग-13
भाग-14
भाग-15
भाग-16
भाग-17

टिप्पणी

क्रमबद्ध करें

© C2016 - 2024 सर्वाधिकार सुरक्षित