हिन्दी English

झुठा वादा


कल ख्वाब में मिलनें का तुमसे

झुठा ही वादा चाहूँगा

एक नईं सोच एक नईं उमंग

एक नईं जिन्दगी चाहूँगा

सारा नीला अंबर तेरा

मैं सिर्फ चाँदनीं चाहूँगा

पहर दोपहर सब तेरे

बस तुमसे दो पल चाहूँगा

धरा तेरी सब वृझ तेरे

पलकों की छाँव मै चाहूँगा

सभी रत्न माणिक तेरे

सब आँसू तेरे चाहूँगा

खुशियाँ न्यौछावर कर तुझ पर

सब ग.म मैं तेरे चाहूँगा

कल ख्वाब में मिलनें का तुमसे

झुठा ही वादा चाहूँगा

जहां सारा देकर तुमको

बस आलिंगन मैं चाहूँगा

खुशियाँ अपनी देकर तुमको

लब तेरे छुना चाहूँगा

कल ख्वाब में मिलनें का तुमसे

झुठा ही वादा चाहूँगा !

 

*****************

          

टिप्पणी

क्रमबद्ध करें

© C2016 - 2025 सर्वाधिकार सुरक्षित